ऑन लाईन प्रतियोगिता का आयोजन,एक सराहनीय प्रयास
 


लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज के तत्वावधान में घर पर क्या करें नई प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया | इसके अंतर्गत ऑन लाईन फैशन शो की प्रतियोगिता आयोजित की गयी |  कार्यक्रम के संयोजन मयंक रंजन ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | प्रतिभागियों की थीम पारंपरिक परिधान एवं दूसरे चक्र की थीम  देशभक्ति थी । प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागी थे ।                                    मयंक रंजन ने बताया कि प्रतिभागियों ने 90 सेकेण्ड का वीडियो बनाकर व्हाट्स एप किया था|


प्रतिभागियों का चयन उनकी पोशाक/पोशाक का विषय, पोशाक की उपयुक्तता, मेकअप और समग्र प्रस्तुति एवं उनके वॉक के आधार पर किया गया । फैशन शो के निर्णायक की भूमिका इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, प्रयागराज में कार्यरत राशि, एनआईएफटी की जूही सिंह और अभिनेत्री एवं मॉडल ओशी साहू ने निभायी थी | 


मयंक रंजन द्वारा किया गया यह एक सराहनीय प्रयास है जो कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों को मनोरंजन और जीने की आशा प्रदान कर रहा है | श्री रंजन इस प्रकार की प्रतियोगिताएं काफी समय से करा रहे है  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रतिभागियों का चयन उनकी पोशाक/पोशाक का विषय, पोशाक की उपयुक्तता, मेकअप और समग्र प्रस्तुति एवं उनके वॉक के आधार पर किया जायेगा। 

 

फैशन शो के निर्णायक की भूमिका इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, प्रयागराज में कार्यरत राशि, एनआईएफटी की जूही सिंह और अभिनेत्री एवं मॉडल ओशी साहू निभायेंगी।