लखनऊ | जहाँ ममता का नाम आता है वहाँ माँ का नाम जरूर आता है क्योंकि एक माँ ही होती है जो अपनी करुणामयी ममता और सेवा भाव से अपनी संतान की परवरिश करती है और इसी बात को सच करते हुए ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक माँ की तरह लॉक डाउन के दौरान जनता की तन-मन-धन से सेवा की | ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की इस सेवा को सदैव याद किया जायेगा | इसी कड़ी में शहनाई गेस्ट हाउस के सभागार में ममता चैरीटेबल ट्रस्ट की प्रेरणाश्रोत एवं चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा की धर्मपत्नी स्वर्गीय ममता मिश्रा की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी ममता,सेवा और परोपकार की भावना को साझा किया।श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना लाकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा से निश्चित ही ईश्वर के श्री चरणों से आनंदित होगी ।हम ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उनके सपनों को साकार करने केलिय सदैव कृत संकल्प रहेगे।संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की ममतामयी ममता मिश्रा की भावना से सदैव प्रेरणा लेकर ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट के विजन,मिशन और लक्ष्य को सर्वोच्च सफलता तक पहुचाने केलिय हरसम्भव प्रयत्न करते रहेंगे।
इस अवसर पर अमरजीत सिंह बाटू,अतुल मिश्रा, नीलम त्रिपाठी,स्वतन्त्र बाजपेयी, राजेश मिश्रा,डॉ दुर्गेश धर दुबे, ने प्रमुख रूप से सभा को सम्बोधित करते हुए स्वर्गीय ममता मिश्रा को पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों,शुभचिंतकों एवं प्रबुद्धजनों के अतिरिक्त अभिषेक यादव,उमाशंकर,सचिन मिश्रा, विजय सिंह, आदि उपस्थित रहे।