रावण दहन हुआ


लखनऊ | कोरोना के संक्रमण काल में लखनऊ की  ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला  में भी शाम 7:30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम हुआ | ऐशबाग मैदान में पिछली बार 121 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया था | इस बार राणव की लंबाई महज 71 फीट रखी गयी है. इस बार रावण दहन के पीछे कोरोना दहण का भी संदेश छिपा था | मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि अपर गृह सचिव श्री अवनीश अवस्थी, संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री नवीन अरोरा थे | एल०ई०डी० स्क्रीन के माध्यम से लोगों को रामलीला मंचन देखने को मिला |