लखनऊ | राज्य सरकार ने 71 सहायक श्रमायुक्त के पदों को 18 जिलों में समायोजित करने का निर्णय किया है। अभी तक इन जिलों में सहायक श्रमायुक्त के पद सृजित नहीं थे। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने बताया कि श्रम आयुक्त संगठन में सहायक श्रमायुक्त के कुल 71 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से कानपुर नगर में सर्वाधिक 12 पद, मुख्यालय में 8 पद, मेरठ एवं प्रयागराज में 3-3 पद और गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बरेली, आगरा, लखनऊ एवं गोरखपुर में दो-दो पद हैं जबकि शेष जिलों में एक ही पद सृजित थे।
पुनर्गठन के बाद रिक्त चल रहे बागपत, बदायूं, कानपुर देहात, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़ संत रविदास नगर, आजमगढ़, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती जिले में भी सहायक श्रम आयुक्त के पद सृजित हो गए हैं। सहायक श्रमायुक्त के पदों का पुनर्गठन एवं समायोजन करने के बाद अब मुख्यालय में 4 पद और गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज एवं गोरखपुर में दो-दो पद होंगे और शेष जिलों में एक-एक पद उपलब्ध होंगे। इस व्यवस्था से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी तथा श्रमिकों को योजनाओं का लाभ भी शीघ्रता से मिलेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि जिन जिलों से सहायक श्रमायुक्त के पदों को स्थानांतरित किया गया है, वहां से इन अतिरिक्त पदों को समाप्त कर दिया जाएगा।