लखनऊ(देवाशीष)| हमारे ब्यूरो-चीफ देवाशीष (देव) ने सहायक शिक्षा निदेशक षष्ट मंडल श्री प्रताप नारायण सिंह जी से भेंट की | पेश है सहायक शिक्षा निदेशक श्री पी० एन० सिंह जी से हुयी वार्ता के कुछ अंश -
प्र० कोरोना काल या उसके बाद में बच्चों के विद्यालय आने के बारे में कुछ बताइये ?
उत्तर-इसका निर्णय तो सरकार ही करेगी ,हम तो पालन कराएंगे |
प्र० बच्चों की पढ़ाई जो बाधित हो रही है उसके लिए क्या करेंगे ?
उत्तर- बच्चों को किताबें दे दी गयी है और व्हाट्स एप्प के माध्यम से भी बच्चें शिक्षकों और शिक्षिकाओं से जुड़े हुए हैं |
प्र० बच्चों,अध्यापकों और अभिवाववकों को क्या सन्देश देना चाहते हैं?
उत्तर-कोरोना से बचें,सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करें,मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें | अभिवावक भी बच्चों को घर पर पढ़ाएं |