गिरिजेश अवस्थी चौथी बार प्राथमिक शिक्षक संघ(सीतापुर,कसमंडा) के अध्यक्ष निर्वाचित


निर्वाचन पत्र लेते हुए निर्वाचित अध्यक्ष श्री गिरिजेश अवस्थी  


सीतापुर | उत्तर प्रदेश प्राथमिक संघ का त्रिवार्षिक निर्वाचन अधिवेशन(जिला सीतापुर,कसमंडा) बी आर सी कमलापुर में सम्पन्न हुआ | जिसमे श्री गिरिजेश अवस्थी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचन पर्यवेक्षक नवीन कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया | श्री गिरिजेश अवस्थी इस पद पर चौथी बार निर्वाचित हुए हैं | निर्वाचित होने पर ब्लॉक कसमंडा के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई दी | इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान, सती प्रसाद,अनुदेशक संघ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह वेद,विनोद बिहारी और ज्ञानेश बाजपेयी आदि लोग उपस्थित रहे |