पूर्व सांसद स्व० सत्यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुँचे मुख़्यमंत्री योगी और भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र
लखनऊ | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनका निधन राष्ट्रवादी विचारधारा संगठन और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन मूल्यों, आदर्शों और विचारधारा के लिए समर्पित रहा। सोमवार को सीएम योगी और भाजपा के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र पूर्व सांसद के तेरहवीं संस्कार में श्रद्धांजलि देने गोंडा पहुंचे। गोंडा स्थित आवास पर सुबह से ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक स्वाति सिंह और विनय कटियार भी तेरहवीं समारोह में शामिल हुए।