ममता चैरीटेबल ट्रस्ट सेवा और परोपकार के जो कार्य विगत बर्षो से कर रही है उसने रामराज्य के संकल्पना को साकार कर दिया है,एक ट्रस्ट इतना सेवा कर सकती है,लखनऊ के घर घर कोने कोने में पहुंचकर असह्ययो की मदद कर सकती है निश्चित ही,ऐसा सिर्फ दृढ़ संकल्प और असीम सेवा भाव के नाते ही सम्भव हो सकता है,जो ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा में हमेशा विद्यमान रही है हम पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनको नमन करते है,उक्त विचार आज प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री माननीय बृजेश पाठक ने ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के कम्बल वितरण महाअभियान के अवसर पर लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने माननीय मंत्रीजी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनका पुष्पबर्षा, फूलमलाओ एवं शंखनाद से भव्य स्वागत किया,श्री मिश्र ने कहा कि ममता ट्रस्ट लाचारों,मजदूरों,बेसहारा लोगो एवं वंचित लोगो के हमेशा साथ है उनको सुखी बनाना उनके चेहरे पर मुस्कान केलिए जो जो करना होगा सदैव करते रहेंगे।संयोजक मृदुल यादव,सचिन सोनकर,जितेंद्र राजपूत,ने भी सभा को सम्बोधित किया,आज नरही,लालबाग और राजेंद्र नगर के वार्डो में वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया जिसके प्रबन्धन में आनंद पांडे,प्रशांत शुक्ला, सचिन चौहान,सोनू साहू,अनिल सिंह कमल सैनी,सूरज यादव,राजेश सैनी तथा लतीफ भाई ने योगदान किया,इस अवसर पर राजीव बाजपेयी,राहुल निगम,किशन कुमार,मनोज वर्मा,कौटिल्य दुबे,नारायण शुक्ल,आशुतोष तिवारी,,नमन शुक्ला, सन्दर्भ शुक्ला,राकेश सिंह,अंकिता गुप्ता,रमेश तूफानी,अमर सोनकर एवं विमल सिंह उपस्थित रहे।
|