कोरोना काल के चलते निर्वाचन कर्मी भानुप्रताप(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) पुत्र स्वर्गीय श्री खचेरमल निवासी नयी कालोनी,दमदपुरा,सिकंदरा राऊ का निधन हो गया | इनकी ड्यूटी जैन इंटर कॉलेज,सासनी, हाथरस में लगी थी | ड्यूटी जाते समय श्री भानुप्रताप के सीने में तेज़ दर्द उठा और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी | उनके साथ उनका पुत्र भी उस समय साथ था |
निर्वाचन कर्मी का निधन