उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन ने की जन सेवा




आज 29 वे दिन भी एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क को मदद के लिए अनेको फोन एसोसिएसन ने दिल खोल के की मदद अनेको जरुरत मंदो को उनके घर जाकर आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल उपलब्ध कराया । एसोसिएसन हेल्प डेस्क को जब  लखनऊ की एक बेटी ने  रुलाया व्यथा सुन पूरी टीम सीधे 25 मिनट में पहुंची बेटी के घर और की मदद| उ0प्र0  पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहां एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार  राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है । 

      आज एसोसिएसन कोविद हेल्प को एक फोन आया जब हेल्प डेस्क को भी रुलाया लखनऊ की एक बेटी का कल्याणपुर से फोन आया वह लगातार रोए जा रही थी हमने पुछा बेटा बोलो क्या हुवा बोली सर मेरी माँ बीमार है हम 2 दिन से भूखे है घर में राशन नहीं मेरे पापा की पहले ही निधन हो चुका  हम अपने मकान को किराये पर उठाकर घर का खर्च चलाते है 3 महीना से कोई किरायेदार नहीं जो पैसा था माँ की दवा में खर्च हो गया  प्लीज   मेरी हेल्प कीजिए मैने बोला बेटा  आज बहुत लोगो के यहाँ हेल्प देने जाना है कल सुबह जरूर आएंगे फिर और तेज रोने लगी बोली ठीक सर एक दिन और भूखे रह लेंगे दिल काप उठा तुरंत हम और हमारे दूसरे पदाधिकारी राशन लेकर 25 मिनट में उसके घर पहुंच गये घर की हालत देखकर रोना आ गया अगल बगल बड़े बड़े मकान और वहा एक बेटी दो दिन से भूख से रो रही  हम सबने उस 15 साल की बेटी और माँ को तुरंत आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल  मास्क 1 किलो चीनी ड्राईफ्रूट सेवईया और माँ की दवा के लिए आर्थिक मदद की बेटी के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं हम सबने भरोसा दिया बेटी आगे भी हेल्प करेंगे परेशान न होना आज सुबह जब फोन पर बेटी का हाल चाल जाना वह खुश थी बोली माँ भी ठीक है आप सबका सुक्रिया  दोस्तों आप सबके लिए एक सन्देश है अपने आस पास जरूर नजर दौड़ा ले ऐसे लोगो की मदद के लिए इस संकट काल में आगे आकर मानवता का फर्ज निभाए
       एक फोन चारबाग से कहा मै रायबरेली का हूँ  मेरा नाम शैलेन्द्र वर्मा है  यहाँ किराये पर रहकर मजदूरी करता था लॉक डाउन हो गया जो  राशन था सब खत्म हो गया खाने को घर में कुछ नहीं मेरी बीबी  जन्म से अंधी है बहुत परेशान हूँ कुछ राशन मिल जाय तो बहुत आभार होगा मै आपके दफ्तर आ सकता हूँ मेरे पास सईकिल है तुरंत हम लोगो ने आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर उपलब्ध कराया शैलेन्द्र बोले आप सबका जिंदगी भर आभारी रहूँगा ।
        एक और फोन अनुज कुमार सिंह गोमती नगर से आया कि वह और उनका परिवार राशन को लेकर परेशान घर में खाने को नहीं मदद हो जाय तो अच्छा  एक अकबर नगर से एक उम्रदराज गरीब मुस्लिम समुदाय से तालुक रखने वाली  माता जी का, माता जी  ने कहा बेटा एक  छोटी सी दुकान है मेरे घर में मै अकेली रहती हूँ सामान नहीं बिक रहा घर में खाने की परेशानी हो रही  दोनों जगहों पर एसोसिएसन के  कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर0पी0 केन ,अतरिक्त महासचिव अजय कुमार उन्हे आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर और सेवईया ड्राई फ्रूट मेवा 1 किलो चीनी उपलब्ध कराया । 
        हम और हमारी टीम गोमती नगर में एक मजदूर की हेल्प करने गये थे उसे राशन सौंप रहे  थे उधर से गुजर रही एक बहन ने हाथ बढाकर कहा मेरी भी हेल्प कर दो परेशान हूँ पुछा हम सबने बहन क्या करती हो बोली भैया हम बहराइच की रहने वाली हूँ मेरे पति मजदूर है लॉक डाउन के चलते काम बंद है हम लोगो के घरो में झाड़ू पोछा बर्तन धुलने का काम करती हूँ सभी ने कोरोना के चलते काम पर आने से मना कर दिया खाने को कुछ नहीं आज जिस घर में बर्तन धुलती हूँ वही जा रही हु कि कुछ काम करा लो लेकिन राशन का इंतजाम करा दो अगर हो गया   ठीक नहीं तो   फिर भूखे रह जायेगे  हम सबका दिल कांप उठा तुरंत बहन को  आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर उपलब्ध कराया ।
  (अवधेश कुमार वर्मा) 
कार्यवाहक अध्यक्ष