काँग्रेस पार्टी सदैव देश सेवा के लिए तत्पर:संदीप पोद्दार,शहर महासचिव काँग्रेस कमेटी लखनऊ




देवाशीष (लखनऊ)  कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी आदरणीया प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष/विधायक अजय कुमार "लल्लू" जी के आहवान पर शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ (उत्तरी) अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव "अज्जू" जी के नेतृत्व में आज ऐशबाग वार्ड में सैनिटाइजेशन के कार्य की शुरुवात की गई, जिसमें शहर महासचिव संदीप पोद्दार ने वार्ड में चरणबद्ध तरीके से ऐशबाग मोहल्ले के अर्न्तगत  टुडियागंज, बिलोचपुरा,भदेवा, ऐशबाग गढ़िया, नक्खास पावर हाउस एवं उसके आस-पास मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य घर-घर दस्तक देकर किया गया, ये कार्य दिन-प्रतिदिन होता रहेगा। जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड की श्री बृजेश पांडेय, श्री रिहान अहमद, श्री शेखू खान आदि मौजूद रहे।