(देवाशीष) लखनऊकोरोना के दूसरी लहर के इस संकट में गरीब,असह्यय जरूरतमन्दो केलिय वरदान सावित ही रही ममता चैरीटेबल ट्रस्ट अपने दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान के अंतर्गत लगातार दवाई,मास्क,सेनेटाइजर,नेबुलाइजर मशीन,स्टीम मशीन,के साथ साथ भोजन आदि का बृहद स्तर पर वितरण कर रही है।चीफ ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाज सेवक राजीव मिश्रा ने कहा कि ममता चैरीटेबल ट्रस्ट कोरोना को हराने केलिय कृतसंकल्प है,इसके लिए कोविड दवाई,कोविड किट,स्टीम मशीन,नेबुलाइजर,भूखो को भोजन,तथा साथ ही जनजागरण केलिय भी हमारी टीम ने कमर कस लिया है,आज प्रत्येक कैम्प में नौनिहालों ,छोटे छोटे बच्चों, महिलाओं को मास्क लगाने,बार बार हाथ को साफ करना तथा अपने अपने परिवार के साथ 5 परिवारों को इसकेलिए जागरूक करने का को संकल्पित करवाया।
आज के वितरण महाअभियान में मोतीझील चौराहा,पांडेय तालाब चौराहा,गैस कम्पनी चौराहा,ठाकुरगंज चौराहा एवं अम्बरगंज चौराहा पर कैम्प लगाकर सहायता पहुचाई गयी,मलिन बस्तियों के लोगो ने पूरी टीम को हृदय से धन्यबाद दिया।मारवाड़ी समाज,कनौजिया समाज,सोनकर समाज और अनेकानेक संगठनों ने ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा का भव्य स्वागत किया।आज की इन कार्यक्रमो में पूर्व पार्षद अनुराग पांडे, प्रांशु मिश्रा,पार्षद गीता पाण्डे,महेंद्र राजपूत,विशाल शुक्ला, जयप्रकाश शर्मा, गौरव बाजपेयी, मुकेश,नवीन विरमानी, सुमित वाधवा,सुमित गुप्ता,त्रिलोक आसेरी,सौरभ शुक्ला,शिवम मिश्रा, मुकेश चंदेल,डॉ सुरेश,अमिताभ पांडे,गोपाल नारायण शुक्ला, उदयवीर सिंह, राधेश्याम शुक्ला, उमेश पांडे ,एवं सचिन रस्तोगी ने पूरी टीम के साथ अथक प्रयास कर वितरण अभियान को सफल बनाया।उक्त जानकारी अभियान के सहसंयोजक मोहित मिश्रा ने दिया।