जन सेवा में तत्पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट


लखनऊ(देवाशीष) ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा पुनःकोरोना कहर में जन कल्याण के कार्य में लग गए हैं| इस बार उनके द्वारा दवाई वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है | इस कार्यक्रम में श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा परिवारों को निःशुल्क कोरोना रिलीफ किट वितरित की जा रही है | पिछले वर्ष भी श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा कोरोना काल में राशन वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया था और इस बार भी श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा जरूरतमंदों को कोविड रिलीफ किट वितरित की जा रही है|  जो कि वास्तव में मानवता की एक मिसाल है| इस अभियान में सोनू जोशी, नीरज त्रिपाठी आदि स्वयंसेवक शामिल रहे | ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी  श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि यह अभियान संपूर्ण उत्तर प्रदेश में चल रहा है और निरंतर चलता रहेगा|