ममता चैरीटेबल ट्रस्ट पूरे लखनऊ को कोरोना मुक्त करने केलिय शहर के चप्पे चप्पे तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर रही है। चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया की विभिन्न माध्यमो से जरूरतमन्दों का चयन करने केलिय 5 सदस्यीय 10 टीमें बनाई गई है ,जो पूरे लखनऊ के ऐसे इलाको को चिन्हित करती है जहाँ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद की आबादी हो ।उसके बाद हमारे स्वयंसेवक इस कोरोना संकट के बीच दवाइयां ,कोविड रिलीफ किट भाप लेने की मशीन तथा उनके अनुसार कोविड आधरित जरूरतों को सहायता के रूप में उनके तक पहुचाते है। श्री मिश्रा ने कहा कि जो लोग इस सूची में किसी कारण से नही आ पाते उनके तक भी ममता की पहुँच हो ,कोई जरूरतमंद छूट न जाय इसके लिए ट्रस्ट बड़े बड़े कनेक्टिविटी वाले चौराहों पर कैम्प लगाकर अभियान के तहत सहायता उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में आज अनीता वर्मा ,विकास सोनी,राजवीर सिंह,विश्वनाथ द्विवेदी एवं निर्मल पांडेय के सहयोग से *टेम्पो स्टैंड चौराहा राजाजीपुरम* ,दुर्गेश मिश्रा ,राकेश त्रिपाठी,राजेन्द्र श्रीवास्तव ,पुष्पेंद्र शर्मा एवं अंकित शर्मा के सक्रिय सहभागिता से *एफ ब्लॉक चौराहा कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड,* नागेन्द्र सिंह चौहान,मनीष एवं विपिन के अथक प्रयासों से *जलालपुर फाटक चौराहा*शिवेंद्र आनंद एवं सैयद फैजी के सहयोग से *ए ब्लॉक चौराहा *तथा सुमन शुक्ला के सहयोग से *केशव नगर चौकी चौराहा* पर कैंप लगाकर हजारों की संख्या मे मास्क,सेनेटाइजर, स्टीम मशीन,और आवश्यक कोविड रिलीफ किट वितरित किया गया।कोविड प्रोटोकॉल एवं वितरण प्रवंधन कार्यो को सूचारू रूप से सम्पन्न करने में गौरव पांडेय ,शत्रुघ्न रावत ,अभिषेक यादव,सचिन मिश्रा तथा पूरी ममता टीम ने अथक प्रयास किया। |