एडवोकेट विपिन मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरमैन सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन
देश इस समय कोरोना से जूझ रहा है और सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन लगा रखा है परन्तु जीएसटी(वाणिज्य कर विभाग) द्वारा रोज़ाना नोटिस जारी कर, कर निर्धारण के लिए व्यापारियों को कार्यालय बुलाया जा रहा जबकि इस महामारी में यह बहुत गलत है | प्रदेश मे लॉक डाउन चल रहा है और सभी प्रतिष्ठान बंद है । व्यापारी व अधिवक्ता सभी डरे हुए है| इस परिस्थिति मे विभाग द्वारा नोटिस जारी कर, कर निर्धारण के लिए व्यापारियों को दफ्तर बुलाना मौत को दावत देना है | इस तरह से नोटिसे जारी कर यदि कर निर्धारण के लिए कार्यालय मे बुलाया जायेगा तो भीड़ लगेगी जिससे कोरोना फैलने की व्यापक सम्भावना है | विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए व्यापारी जीएसटी कार्यालय जाने की मजबूर होंगे और इतनी भीड़ होगी तो कोरोना अधिक फैलेगा । इस पूरे प्रकरण पर अधिवक्ता विपिन मिश्रा( पूर्व उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरमैन सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ) का कहना है कि आज पूरा प्रदेश इस कोरोना महामारी से जूझ रहा है लोग घरों मे बैठे है एवं लाकडाऊन का पालन कर रहे है| ऐसे मे विभाग द्वारा नोटिस जारी कर आफिस बुलाया जाना व्यापारियों व अधिवक्ताओं का जीवन खतरे मे डालने जैसा है । इस पर तत्काल मुख्यमंत्री को कार्यवाही करने की जरूरत है ।