घर-घर,चौराहे-चौराहे,बस्ती-बस्
आज के अभियान प्रबंधन में शिवम मिश्रा, आशुतोष तिवारी,राहुल तिवारी,रुद्र प्रताप राय, रोहन प्रकाश सिंह,राकेश भारती, सचिन मिश्रा एवं मोहित मिश्रा ने अथक प्रयास करके अभियान को गति प्रदान किया।संस्था के संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि 5 चयन टीमें दिन रात जरूरतमन्दों के चयन में ही लगी रहती है जिससे लखनऊ में कोई भी पीड़ित,भूखा,संक्रमित और लाचार न रहे।यह महाअभियान तब तक अनवरत चलता रहेगा जब तक लखनऊ कोरोना मुंक्त न हो जाय।