(देवाशीष) कोरोना की दूसरी लहर की कहर के प्रारम्भ में ही दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान चलाकर ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने घर-घर,गली-गली,मुहल्ले-मुहल्ले, झुग्गी-झुग्गी,झोपड़ी-झोपड़ी,से लेकर पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों,चालकों,अनाथो, वृद्धाश्रमो,लाचारों और गरीबो को सहायता पंहुचाने में लगी है ,हमारे इस मुहिम की समाज के लगभग प्रत्येक वर्ग से लगातार प्रशंसा आ रही है।इसी क्रम में महान शिक्षाविद,आध्यात्म मर्मज्ञ व सीएमएस ग्रुप प्रमुख डॉ जगदीश गाँधी , लोकप्रिय समाजसेवी एवं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल समूह के ससंस्थापक अध्यक्ष श्रीमान जयपाल सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कैंट विधायक सुरेश तिवारी ,पूर्व पीजीआई निदेशक एवंमेदांता प्रमुख डॉ राकेश कपूर,प्रभारी इमरजेंसी सेवाएं मेदांता हॉस्पिटल,डॉ दिलीप दुबे, लोकप्रिय गायनिकोलॉजिस्ट,डॉ सुनीता चंद्रा,वरिष्ठ व ख्यातिलब्ध गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ दीपक अग्रवाल,एवं केजीएमयू के ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ डॉ आनंद मिश्र ने सराहना किया है।उक्त जानकारी चीफ ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजीव मिश्रा ने प्रदान किया।
आज रानीगंज चौराहा,मालवीय नगर चौराहा,एवं मवैया चौराहे पर कैम्प लगाकर हजारों जरूरतमन्दों को दवाई,कोविड किट,भाप मशीन मास्क तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया।जिसमें मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, नगर संघचालक,डॉ कैलाश शुक्ला, नगर कार्यवाह विनय जी, मानस बाहरी, अभिषेक यादव शत्रुघ्न रावत आईटी विशेषज्ञ अभियान प्रभारी नवीन मिश्रा, मीडिया एवं विधि सलाहकार एड.गौरव पांडे,सहसंयोजक मोहित मिश्रा एवं राकेश तिवारी ने अथक सहयोग प्रदान कर अभियान को सफल बनाया।उक्त जानकारी संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने दिया।
छायाकार:सुरेश मिश्रा