देवाशीष(देव) चाहे कोरोना की पहली लहर का कोविड खाद्यान वितरण महाअभियान हो अथवा दूसरी लहर में चल रहे दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान हो ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने मिसाल कायम किया है,लखनऊ के एक कोने से दूसरा कोना हो,पटरी दुकानदार से ठेले खुमचे वाले हो,रिक्शा चालक से ऑटो चालक हो,बूढ़ी दादी से लेकर मंदिरों मस्जिदों,गुरुद्वारों पर बुजुर्ग असह्यय हो,पंडित से लेकर मौलवी हो, वृद्धाश्रमो से लेकर मूक बधिर बालक हो,यहां तक कि स्वस्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी,नगरनि आज इसी क्रम में मेडिकल कालेज लखनऊ को 2200 N95 मास्क,300 सर्जिकल मास्क, 300 सर्जिकल ग्लव्स,5100 परीक्षण ग्लव्स ,80 लीटर हैंड सेनेटाइजर तथा 94 स्टीम वेपोराइजर अस्पताल प्रशासन को मुहैय्या कराया गया। साथ ही अम्बरगंज पुलिस चौकी के निकट कैम्प लगाकर जरूरतमन्दों को कोविड किट वितरित किया गया। संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान प्रोफेसरों,बरिष्ठ एवं लोकप्रिय प्रशासकों,अधिकारियों, मूर्धन्य समाजसेवियों,आध्यत्म, योग,पर्यावरण तथा साहित्य से जुड़े ख्यातिप्राप्त हस्तियों ने, चीफ ट्रस्टी एवं गरीबो की सेवा के साथ सोने जागने वाले श्री रजीव मिश्रा के दृढ़ता, संकल्प और समर्पण को सराहनीय कहते हुए अपनी शुभकामना भी भेजी है।वितरण व प्रबन्धन में प्रांशू मिश्रा, अमन तलवार, समीर रस्तोगी,हर्ष रस्तोगी,महेंद्र राजपूत, उमाशंकर,का विशेष योगदान रहा। |
ममता ट्रस्ट के सहायता अभियान को प्रबुद्ध जनों ने कहा अद्भुत,अप्रतिम एवं अविस्मरणीय