कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी आदरणीया प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष/विधायक अजय कुमार "लल्लू" जी के आहवान पर शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ (उत्तरी) अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव "अज्जू" जी के नेतृत्व में आज पश्चिम विधानसभा के आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में सैनिटाइजेशन के कार्य की शुरुवात की गई, जो कि महानगर सचिव श्री अंकित सक्सेना जी, महासचिव एवं प्रभारी श्री विकास सक्सेना, महासचिव संदीप पोद्दार, वार्ड अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव, पूर्व सचिव विनय शुक्ला, डॉ आशीष दीक्षित ने चरणबद्ध तरीके से कराया।
उसके आस-पास स्थान रानी कटरा, खेत गली, सिरके वाली गली, फाटक जियालाल, चौपटिया रोड, अहिरी टोला, सराय माली खां, पन्नी वाली गली निवाजगंज एवम हॉटस्पॉट एरिया में सैनिटाइजेशन का कार्य 500 से अधिक घरों पर घर-घर दस्तक देकर किया गया, ये कार्य दिन-प्रतिदिन होता रहेगा|