जनता को कोरोना रिलीफ किट वितरित करते ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा एवं पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी० के० ठाकुर
(देवाशीष) लखनऊ ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ अपने दवा एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान को गति प्रदान करते हुए अनेकानेक जरूरतमन्दों को सामग्रियां वितरित करते हुए आज फ्रंट लाइन वॉरियर पुलिसकर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल आधारित500 औषधियां,भाप लेने की मशीन,एन 95 मास्क एवं सेनेटाइजर आदि लखनऊ पुलिसकमिश्नर कैम्प कार्यालय पहुँचकर कमिश्नर डीके ठाकुर को भेंट किया गया।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई बर्षो से जब जब गरीबो,लाचारों जरूरतमन्दों एवं मानवता पर विपत्ति आई हमेशा अग्रणी योगदान करते हुए ट्रस्ट ने दिनरात एक करके सेवा,समर्पण की एक मिसाल कायम की है,श्री डीके ठाकुर ने कहा निश्चित ही यह सामग्री हमारे पुलिसकर्मियों केलिय वरदान से कम नही है|
ममता चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से चीफ ट्रस्टी एवं बरिष्ठ समाजसेवी श्री राजीव मिश्र ने कोविड काल मे पुलिसकर्मियों के समर्पण और मुस्तैदी की प्रशंसा करते हुए पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का हृदय से आभार एवं अभिनंदन किया।श्री मिश्रा ने बताया कि जरूरत को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल आधारित औषधियाँ,सेनेटाइजर, एन 95 मास्क के अतिरिक्त हम स्टीमर( भाप लेने की मशीन) भी उपलब्ध करा रहें है ,होम असशोलेशन में रह रहे कोरोना पीड़ितों का हाल चाल लेने केलिए 24*7 एक टीम निरन्तर कार्य कर रही हैं।चीफ ट्रस्टी ने बताया कि कोरोना को हराने केलिए हमारे ईश्वरतुल्य कार्यकर्ता दिन रात एक करके पूरे लखनऊ में मदद पहुँचा रहे है,
आज राजाजीपुरम, कुर्सी रोड़, विकासनगर, गोमतीनगर,आलमबाग आदि इलाके में दवा वितरित की गई,फेसबुक ,व्हाट्सप,नेटवर्किंग तथा व्यक्तिगत श्रोतो से आये जरूरतमन्दों को कैम्प कार्यालय मॉलवीय नगर से दवा एवं कोविड रिलीफ किट प्रदान की गई।
आज वितरण एवं प्रवंधन का कार्य मुख्यरूप से विपिन मिश्रा अधिवक्ता (मुख्य संरक्षक), अरविंद मिश्रा, प्रकाश मिश्रा,मानस बाहरी,राहुल कुशवाहा,गौरव पांडे,आदित्य द्विवेदी,अभिषेक यादव,एवं टीम के अथक प्रयासों से सम्पन्न हुआ।उक्त जानकारी अभियान संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने दिया।