विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरएसएस अवध प्रान्त ने रामजानकी ट्रस्ट एवं मिशन प्राउड के संयुक्त तत्वावधान में आज वृहद वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया।इस अवसर पर सरावां स्थित राम जानकी मंदिर , बाबा महादेव मंदिर ,पंचायत भवन तथा अनेकानेक उपयुक्त स्थानों पर पीपल,पाकड़,नीम, तुलसी सहित विभिन्न फलदार और सुगंधित पेड़ पौधे रोपित किये गए।साथ ही राम जानकी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव शुक्ला ने वर्षभर के रखरखाव की जिम्मेदारी लिया।मिशन प्राउड के अध्यक्ष राज शुक्ला ने कहा कि गाँव गाँव मे 10 साल से 17 साल के बच्चों के बीच पर्यावरण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर पर्यावरण के प्रति लोगो का रुझान बढ़ाने के निमित 7 जून से 7 जुलाई तक पर्यावरण माह के रूप में मनाने का कार्य किया जाएगा।जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आरएसएस अवध प्रान्त, के सहप्रान्त प्रमुख डॉ राजेश शुक्ला ने कहा कि जल सरंक्षण, पेड़ लगाओ तथा पॉलीथिन मुंक्त समाज केलिय हमे अपने अपने साथ साथ आने वाली पीढ़ी को सजग सावधान और सतर्क करने केलिय कृत संकल्प होना पड़ेगा साथ ही सभा को संकल्प भी दिलवाया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से एडवोकेट राकेश शुक्ला,सचिद्दनन्द,जिगर,संजीव शुक्ला, प्रदीप शर्मा सहित सरावां गाँव की महिला प्रधान श्रीमती बादाम देवी उपस्थित रही
आरएसएस अवध प्रान्त ने वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया