हमारे ट्रस्ट ने इस कोरोना लहर में भी दवाई एवं कोविड किट रिलीफ सहायता अभियान चलाकर कोरोना को हराने के भगीरथ प्रयास किया। इस महाअभियान के अंतर्गत 277 कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन ,12800 पीड़ितों को कोविड प्रोटोकॉल युक्त दवाइयां,84600 जरूरतमन्दों को भाप मशीन,35600 को कोविड किट,असंख्य मास्क,सेनेटाइजर ,चयनित गरीबो को भोजन और वस्त्र सहित अनेकानेक तरीके से राहत एवं सहायता उपलब्ध कराई गई |
विनम्र अपील है की वैक्सीन जरूर लगवाए,मास्क सनेटाइजर का प्रयोग करें, जल्द ही आप सबके सहयोग से कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।उक्त अभिव्यक्ति गरीबो के मसीहा के रूप में ख्यातिप्राप्त ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने आज शहर के सम्मानित पंडितों को कोविड किट सहायता एवं सम्मान के अवसर पर किया।
आज दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न मंदिरों,मठो तथा कर्मकांडी पंडितों को भाप मशीन,मास्क सेन्टाइजर और वस्त्रादि भेंट किया गया।इस अवसर पर नवीन मिश्रा, गौरव पांडेय,मोहित मिश्रा,सूर्यांश मिश्रा, उमाशंकर सहित ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी संरक्षक एवं संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने दिया