माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट करते ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा महीनो से निरन्तर चल रहे दवाई एवं कोविड किट सहायता महाअभियान के अंतर्गत केवल मास्क सेनेटाइजर,कोविड प्रोटोकॉल की दवाइयां ही नही बल्कि भाप की मशीन,नेबुलाइजर, भोजन,वस्त्र के साथ जो जो अभाव जरूरतमन्दों को रहा,सदैव गरीबो,लाचारों,मजबूरों,एवं मजलूमों केलिय 24*7 सहारा बनकर खड़ी रही है,ऐसे,समर्पित, अद्भुत,अप्रतिम सेवा सहायता की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ,तथा समाज केलिय प्रेरणादायक अभियान राजीव मिश्रा तथा उनकी पूरी टीम को हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि बधाइयां देता हूँ।यह विचार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जारी कोविड किट सहायता अभियान की सराहना के दौरान व्यक्त किया। विदित हो कि आज आलमबाग चौराहा स्थित मौनी बाबा मंदिर प्रांगण में डॉ दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा कोविड रिलीफ किट का वितरण किया गया।जिसमे हजारों जरूरतमन्दों को मास्क,सेन्टाइजर,भाप मशीन एवं कोविड किट उपलब्ध कराया गया। गरीब,लाचार व जरूरतमन्द की पीड़ा को दिल से महसूस कर उनको सदैव राहत पहुचाने वाले चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के इस संकल्पित व अविस्मरणीय अभियान की माननीय भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल,माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ,माननीय जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह,सहित सरकार के प्रतिष्ठित मंत्रीगण,अधिकारीगण तथा वरिष्ठजनों ने भी दवाई एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा किया है। आज के राहत वितरण अभियान के अवसर पर माननीय विधायक सुरेश तिवारी,पार्षद श्रवण नायक,पार्षद बबलू मिश्रा, पार्षद नागेन्द्र सिंह,मंडल अध्यक्ष पीयूष दीवान, अनुराग पांडेय एवं एडवोकेट विपिन मिश्रा की गौरवमयी उपस्थिती रही,जबकि वितरण प्रबंधन में नवीन मिश्रा, मानस बाहरी,शत्रुघ्न रावत,मोहित मिश्रा, बंटी सिंह ,सचिन मिश्र,प्राँशू मिश्रा,सहित पूरी टीम मौजूद रही।उक्त जानकारी संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने दिया अटैचमेंट क्षेत्र |
मुख्यमंत्री योगी जी ने ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के सेवाभाव,ममता-समर्पण के महाअभियान को सराहा