लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में पूरे उत्साह के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। जनता ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 50-50 के समूह में ईद-उल-अज़हा की नमाज पढ़ी और फिर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मस्जिदों में 50-50 लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।लखनऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल(पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) और लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देवाशीष (देव) की तरफ से प्रदेशवासियों को बकरीद की बधाई दी गयी| लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देवाशीष (देव) ने कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियां बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवाशीष (देव) की तरफ से प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी गयी