डॉ राजेश शुक्ला(बाल कल्याण बोर्ड के सदस्य)
वरिष्ठ शिक्षाशास्त्री,बाल मनोवैज्ञानिक, समाज में बालको के मानसिक स्वास्थ्य पर लंबे समय से कार्य कर रहे डॉ राजेश शुक्ला का चयन बाल कल्याण बोर्ड बाराबंकी में सदस्य पद पर हुवा है,जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है,बताते चले कि बाल कल्याण बोर्ड में 3सदस्य व 1 अध्यक्ष होते है जिनको बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के रूप में महानगर मजिस्ट्रेट /प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त होती है।जो बाल कल्याण के विभिन्न आयामो पर अपनी सेवाएं देते है।सर्वविदित है कि डॉ राजेश शुक्ला मानवाधिकार,बाल अधिकार,शिक्षा, समाज और बाल मनोविज्ञान पर पिछले 20 वर्षो से समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओ तथा मित्रो से लगातार शुभकामनाएं मिल रही है।डॉ शुक्ला ने बताया कि पूरी सक्रियता के साथ बाल संरक्षण अधिनियम एव सरकार के निर्देशों के अनुसार बाल कल्याण को सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।सभी शुभचिंतकों का हम ह्रदय से आभार व्यक्त करते है।