उत्तरी विधानसभा लखनऊ के माननीय विधायक डॉ नीरज बोरा एवं नरसेवा नारायण सेवा की पर्याय बन चुकी ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा
सहायता फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थाई लोकसेवा शिविर का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ,शिविर का शुभारम्भ उत्तरी विधानसभा लखनऊ के लोकप्रिय माननीय विधायक डॉ नीरज बोरा एवं नरसेवा नारायण सेवा की पर्याय बन चुकी ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ ।उदघाटन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ नीरज बोरा ने सहायता फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जब भी मेरी जरूरत हो,24*7 हम जनसेवा केलिय ततपर है,मड़ियावा और आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय सेवा सहायता केलिये हम मोहिनी राजपूत,शालिनी सिंह और डॉ मंजरी सिंह को साधुवाद देते हैं तथा आशा करते हैं कि भविष्य में ऐसे ही सेवा कार्य से बस्ती बासियों की मदद करते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के बरिष्ठ नेता,अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष तथा ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रजीव मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहायता फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सिंह की तरह प्रदेश में बहुत से लोग ममता चैरीटेबल ट्रस्ट की नरसेवा नारायण सेवा से प्रभावित होकर इस काम मे आगे आ रहे है,इससे निश्चित ही प्रदेश और समाज का विकास होगा।श्री मिश्र ने कहा सहायता फाउंडेशन और उनकी टीम को जब भी जिस तरह की हमारी मदद की जरूरत पड़े ,हम और हमारा ट्रस्ट आप के इस नेक कार्य के साथ है।उदघाटन सभा को ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला, सहायता फाउंडेशन की प्रभारी डॉ मंजरी सिंह, संयोजिका श्रीमती मोहनी राजपूत,बरिष्ठ शिक्षक डॉ दुर्गेशधर दुबे ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सिंह,मंच संचालन डॉ मोनिका सिंह एवं सुश्री अनन्या सिंह ने किया।उदघाटन के इस कार्यक्रम में रोहित सिंह, मंडल अध्यक्ष कैलाश पांडे,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश शुक्ला सहित भारी संख्या में स्थानीय नारी शक्तियां उपस्थित रही |