देवाशीष (देव) नर सेवा नारायण सेवा की पर्याय बन चुकी ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट लखनऊ के सेवा कार्यो को देखते हुए व्यापक रक्तदान केलिय आज केजीएमयू के ब्राउन हाल में माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल,माननीय वित्त,चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना एवं विधायन,न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री श्री बृजेश पाठक जी के कर कमलों से ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट को सम्मानित किया गया ,ट्र्स्ट के पदाधिकारियों में चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा, संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला, विधि सलाहकार एड.गौरव पांडेय,उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बाटू,सदस्य डॉ मंजरी सिंह, डॉ महिमा सिंह,शालिनी सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर केजीएमयू वीसी ले.जनरल प्रो.विपिन पुरी एवं ट्रांसफ्यूजन विभाग की हेड डॉ तूलिका चंद्रा ने ममता ट्र्स्ट एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।ममता ट्र्स्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने भविष्य में रक्तदान महादान को निरन्तर जारी रखने का संकल्प दुहराया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।