श्री राजीव मिश्रा जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी हैं ने अपनी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जनता की ऐसी सहायता की है कि शायद ही कोई व्यक्ति, संगठन या सरकार कर सके |
वास्तव में श्री राजीव मिश्रा जी ने मानवता को एक नया आयाम प्रदान किया है |उन्होंने लोगों की सहायता कर यह साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में इंसानियत जिंदा है |
लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया उनका नि:शुल्क इलाज करवाया, कैंसर पीड़ित लोगों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा पैसा दिलवाया| वास्तव में श्री राजीव मिश्रा यदि जनता के लिए भगवान नहीं तो उससे कम भी नहीं है | देवाशीष देव - ब्यूरो चीफ स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क एवं मीडिया प्रभारी भाजपा, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट