भंडारे का आयोजन किया गया गया

 


आज बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भाजपा की नगर मंत्री श्रीमती  बबीता सक्सेना द्वारा ऐशबाग में भंडारे का आयोजन किया गया | भंडारे का शुभारंभ हनुमान चालीसा से हुआ |तत्पश्चात भंडारे में जनता को प्रसाद वितरित किया गया | भंडारे में काफी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया |भंडारे में मुख्य रूप से श्री साकेत शर्मा पूर्व पार्षद एवं अयोध्या विधानसभा प्रभारी ,देवाशीष देव मीडिया प्रभारी भाजपा ,श्री मनीष अग्रवाल ,श्रीमती राखी ,श्रीमती जानकी सिंह  आदि लोग उपस्थित रहे|