देशभर में माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन के कार्यक्रमों की धूम मची रही| उसी क्रम में एक जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन श्री साकेत शर्मा (पूर्व पार्षद एवं प्रभारी अयोध्या विधानसभा) द्वारा ऐशबाग पीली कॉलोनी में किया गया| कार्यक्रम में बच्चों को खिलौने बांटे गए एवं केक काटा गया|
उसके पश्चात जनता को राजनाथ सिंह जी द्वारा लखनऊ के लिए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया |कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री साकेत शर्मा, श्री पवन मनोचा, श्री अखिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी देवाशीष देव भाजपा (देव) आदि लोग उपस्थित रहे|