श्री अमरनाथ सेवा संस्थान प्रताप मार्केट अमीनाबाद लखनऊ की ओर से 30वाँ विशाल भण्डारा अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की सेवा हेतु बेश कैम्प मनीगाम बालटाल रोड कश्मीर में सेवारत है ।भण्डारे में विभिन्न प्रकार के व्यंजन दाल सब्जी रोटी पूरी के साथ ही लखनवी चाट पानी बतासे टिक्की ,दोषा, इडली साबर ,चिल्ला,दही जलेबी ,लड्डू ,केसरिया दूध यात्रियों में खूब चर्चा हो रही है।भण्डारे में प्रवेश करते ही संस्थान के सेवादार यात्रियों की आव भगत लखनवी गंगा जमुनी तहजीब के साथ में जुट जाते ।
अमरनाथ सेवा संस्थान अमीनाबाद के महामंत्री ओम प्रकाश निगम ओमी ने बताया कि भण्डारा 30 जून से सुरु होना था पर यात्री 28 जून को ही आना सुरु हो गये सेवा 11 अगस्त तक होनी है ।इस वर्ष यात्रा में अनेक बाधाओ पर भी यात्रियों की संख्या भण्डारे में अधिक हो रही है ।महामंत्री श्री ओमी के साथ उपाध्यक्ष श्रीअनिल शर्मा, श्री पंकज रस्तोगी, श्री मनोज अवस्थी,श्री हरीश श्रीवास्तव केअलावा 60 से 70 सेवादारों का दल श्री अमरनाथ जी तीर्थ यात्रियों की सेवा में दिन रात तत्पर है।कश्मीर के तमाम आला अधिकारी डिविजनल कमिश्नर,यात्रा अधिकारी सी आर पी एफ ,गांदरबल जिले के बहुत से प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मनीगाम के आम कश्मीरी भी लखनऊ के सेवादारो की तारीफ़ करते देखे जा रहें हैं।यही है निष्काम सेवा ।