स्व. श्रीमती रीता अग्रवाल जी पत्नी विनोद अग्रवाल की 6वीं पुण्य तिथि पर उनके पुत्र नितेश अग्रवाल ने 6वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन बलरामपुर चिकित्सालय व रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में करवाया गया शिविर में 20 रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया गया, कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अथिति व अमरनाथ मिश्र विशिष्ट अथिति मौजूद रहे, व महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मुख्य अथिति व विशिष्ट अथिति को एक गाय की मूर्ति स्मृति चिन्ह के तौर पर दी।
कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष देशराज अग्रवाल, विद्यालय के मंत्री मनोज हवेलीया, आदि गणमान्य मौजूद रहे व रक्तदान शिविर में वरिष्ठ समाज सेवी मनीष अग्रवाल ने अपना 57वां रक्तदान किया जिसके लिए मुख्य अथिति उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मनीष अग्रवाल की बहुत सराहना की व अपनी शुभकामनायें दीं।