नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा वार्षिक एथलेटिक मीट एवं खेल प्रदर्शन का आयोजन उत्तर रेलवे स्टेडियम में किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर एस.हलवासिया, प्रधाना चार्य बी .सिंह ,मुख्य अतिथि आईपीएस मिसेज अपर्णा रजत डीसीपी लखनऊ सेंट्रल एवं लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप चीफ ऑफ स्टाफ सेंट्रल कमांड उपस्थित रहे l
सद्भावना एवं शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे एवं कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l मुख्य अतिथि ने इंटर हाउस मार्च पास्ट को सलामी दी l कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधि दौड़ के साथ 100 मीटर, 200 मीटर जूनियर, सीनियर दौड़ का आयोजन किया गया l
भारत का अमृत महोत्सव मेगा ड्रिल ,जिमनास्टिक एवं ताइक्वांडो शो का प्रदर्शन भी किया गया l विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही स्पोर्ट मीट की अध्यक्षा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बी.सिंह ने विजेताओं को बधाई दी एवं सभी को धन्यवाद दिया l
समृद्धि पोद्दार ने प्रेम हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए 200 मीटर और 400 मीटर की रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में धर्म हाउस का मार्च,कक्षा 9 की ड्रिल,ईशानवी(जिमनास्ट) सर्वश्रेष्ठ रहे l विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।छायाकार:सुरेश मिश्रा समाचार संकलन:हरी ओम वर्मा