रक्तदान शिविर का आयोजन

 



श्री खाटु श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग न्यू हैदराबाद लखनऊ में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में एवं श्री श्याम परिवार लखनऊ के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 63 व्यक्तियों ने रक्तदान किया । इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच लखनऊ के प्रदेश सयोंजक मनीष अग्रवाल ने रक्तकोष सेवा के लिए के जी एम यू लखनऊ के  समस्त डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ,महामंत्री रूपेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल खंनु ,पंकज मिश्रा व मंच की अवध शाखा के अध्यक्ष पुनीत तुल्सयान आदि उपस्थित रहे।