ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर के दिशा निर्देश पर काम कर रहे नाका कोतवाल को मिल रही लगातार बड़ी सफलता।
लोगो को नशे की आगोश में धकेलने वाला अभियुक्त चढ़ा नाका पुलिस के हत्थे
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के आदेश पर चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों की धड़पकड़ में नाका पुलिस टीम को मिली सफलता
नाका इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में एस आई अमरनाथ चौरसिया एस आई दिनकर वर्मा एस आई सूर्यसेन सिंह ने लोगो को नशे की आगोश में धकेलने वाले नशे के शोदागर को दबोचा।
गिरफ्तार नशे के कारोबारी सलमान नामक अभियुक्त के कब्जे पुलिस टीम ने 1 किलो 600 ग्राम गांजा भी किया बरामद ।
गिरफ्तार सलमान नामक अभियुक्त युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने का करता था काम
नाका पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर पहुचाया सलाख़ों के पीछे ।